गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदगंज पुलिस को बड़ी शनिवार की शाम 5 बजे सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, वहीं दो नाबालिगों को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।