करौली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है।करणपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से निरंतर बारिश हो रही है। इसके कारण करणपुर-मंडरायल और करणपुर-बालेर सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इन मार्गों के बंद होने से हजारों लोगों का आवागमन रुक गया है। करणपुर-कैलादेवी मार्ग स्थित करणपुर रविवार दोपहर 12:00 बजे तेज बारिश के कारण मिट्टी और चट्टाने गिर गई।