महेश्वर - नर्मदा तट पर विगत कई दिनों से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत कहार समाज फोटोग्राफरो द्वारा भी शुक्रवार सुबह 9 बजे से किया श्रमदान किया । युवाओं ने श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत घाट एवं ऐतिहासिक किला की सीढ़ियों पर जगह जगह गुटका पाउच लाल धबो के निशान को धोकर उसे ब्लीचिंग पाउडर से साफ किया गया ।