ट्रांजिट कैंप निवासी युवक के खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के सीओ प्रशांत कुमार के द्वारा मंगलवार सुबह 9:45 जानकारी देते हुए बताया ट्रांजिट कैंप निवासी अजय पाल पुत्र सोमपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।