बीते माह मंत्री OP चौधरी का आगमन हुआ था,जहां व्यापारी संघ एवं ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त स्थान का निरीक्षण कराकर रानी दुर्गावती चौक को व्यवस्थित करने के लिए एवं निकास नाली की मरम्मत के लिए मांग किया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है, इसका खामीयाजा आम नागरिक एवं वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।