गुना धरनावदा थाना के गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर बेरखेड़ी गांव के पास 9 सितंबर दोपहर को राजस्थान फतेहगढ़ से गुना की ओर जा रहे ट्रक ने गायों को टक्कर मार दी। एक गाय को घसीटता ले गया, जिससे मौत हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची झागर पुलिस चौकी टीम ने ट्रक को जप्त कर लिया है। लोगों ने प्रशासन से गायों का इंतजाम करने मांग कि है।