आंवला थाना क्षेत्र के रेवती गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार रात्रि 2:00 बजे मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम रेवती निवासी लल्ला मियां अपने धान के खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान गांव के छोटे और दीपक, जो अपनी नानी के यहां रहता है, वहां पहुंचे। साथ में डॉक्टर रणवीर का भांजा भी था। तीनों शराब के नशे में थे।