राघोगढ़ लोक सेवा केंद्र का 26 सितंबर को एसडीएम रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी तहसीलदार राघोगढ़ अमित सोनी ने निरीक्षण किया। आय जाति मूल निवासी प्रमाण पत्र पंजी, जन्म मृत्यु पंजी सहित अभिलेख की जांच की। प्रक्रिया को पारदर्शी उत्तरदाई बनाने पर जोर दिया। परिसर में स्वच्छता, बैठक व्यवस्था, आवेदन शुल्क सूची, पेयजल, कार्य आदि में सुधार करने के निर्देश दिए।