राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने रविवार को अपराह्न करीब 4 बजे राधानगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में संधारित पंजी,सेरिस्ता कार्य,सीसीटीएनएस कार्य,वार्षिक खतियान,गार्ड बैरक,अंगातुक पंजी,ओडी रजिस्टर पंजी का अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में पंजी में त्रृटि को सुधार करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।