लालसोट क्षेत्र में तेजादशमी पर मंगलवार को टोडा ठेकला गांव सहित कई जगहोंं पर तेजाजी महाराज के मेले आयोजित हुए। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मेले में शिरकत कर तेजाजी महाराज के मन्दिर में ढोक लगाकर और प्रसादी चढ़ाकर खुशहाल जीवन की मन्नते मांगी। कलाकारों द्वारा एक से बढक़र भजनों की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। म