आहोर के भोरड़ा गांव में अनोखी अंदाज में बारात की सवारी देखने को मिली। दूल्हे ने खुद ट्रैक्टर चलाया 51 ट्रैक्टरों की लंबी लाइन करीबन 1 किलोमीटर का काफिला देखने को मिला। दूल्हे के पिता की इच्छा थी कि ट्रैक्टर पर बारात जाए। इस दौरान भोरड़ा निवासी चौधरी ने अपनी बारात ट्रैक्टर पर निकाली यह बारात आहोर के बोरदा गांव से बिजली गांव तक पहुंचे।