बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बदरीनाथ धाम में विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय नागरिकों, हकहकूकधारियों, पंडा पुरोहित का सोमवार 10 बजे से धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारियों को आए दिन अलग अलग संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को भी एक विशाल रैली एराइवल प्लाज़ा से साकेत तिराहे तक निकाली गई।