रायपुर पुलिस ने सोमवार को कस्बे में 2 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 2 सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 970 रुपये जप्त किए है। कांसीटेबल घनश्याम ने बताया कि सोमवार को दोपहर डेढ़ (1:35) बजे करीब कस्बे की भील धर्मशाला के पास सट्टे की खाईवाली कर रहे सदर थानाक्षेत्र के नाहरड़ी निवासी हरीश पिता रूपचंद जैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 740 रुपये जप्त किए।