बिना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा में खिमलासा की ओर से आ रही कार मवेशी को बचाने के चलते पलट गई। कार में एक महिला समेट दो सवार थे। घटना में 44 वर्षीय महिला एवं एक युवक घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद घायलों को कार से निकाला गया ओर घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का उपचार जारी है।