चूरू के नेशनल हाईवे-52 पर ढाढ़र गांव के पास रविवार को ओवरटेक के दौरान ट्रक और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रॉले में परिचालक के रूप में सवार श्रीडूंगरगढ़ निवासी 48 वर्षीय श्रवण कुमार घायल हो गया। उसे तत्काल चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है।