चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखार में शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुँची एंबुलेंस की मदद से घायल को लामता अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार की शाम करीब 4 बजे हुआ। घायल युवक मोटरसाइकिल से बालाघाट किसी काम से आया था।