सकरी थाना की पुलिस ने गुरुवार संध्या 7:00 बजे जानकारी दिया कि सकरी थाना क्षेत्र के सकरी पुरानी बाजार नवटोली निवासी मो. शाहिद के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 27.8.2025 को तीन लोगों के विरोध एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया कि, 26 8 2025 दिन के 11:55 में मो. सुभान,सहाना खातून एवं मो. फिरोज द्वारा मारपीट किया गया और टेंपो जला दिया गया।