भारत-नेपाल सीमा से सटे झुलनीपुर में उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने टीम संग छापेमारी कर एक गोदाम से 34 बोरी यूरिया व 12 बोरी जैविक खाद बरामद की। बरामद खाद को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंपा गया। यह कार्रवाई खाद तस्करी रोकने के अभियान के तहत की गई। मौके पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह और एडीओ जगत नारायण मौजूद रहे