दरअसल बंडा थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना कल्याणपुर धर्मी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले हरिओम का बेटा ओम शुक्रवार को सुबह खेत पर साइकिल से गया था। इसी दौरान अचानक आवारा पशु ने उसे पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह पास के तालाब में गिर गया। और डूब गया। परिवार के लोगों ने बताया कि काफी देर तलाश करने।