जिला जनकल्याण महासमिति व रानी झांसी फाउंडेशन की तरफ से पहुंच नदी तट पर अज्ञात मृत लोगों का किया श्राद्ध और तर्पण आपको बतादे पितृपक्ष में अज्ञात मृत लोगों का तर्पण और उनका श्राद्ध करने के बाद झांसी की संस्था जिला जनकल्याण महासमिति व रानी झांसी फाउंडेशन की तरफ से उनका पिंडदान करेगी। झांसी के रहने वाले जितेंद्र तिवारी पिछले कई वर्षों से लावारिस मृतकों के लिए