Download Now Banner

This browser does not support the video element.

चौमूं: राम कथा का शुभारंभ, 551 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

Chomu, Jaipur | Sep 1, 2025
1 सितंबर दिन सोमवार दोपहर 2:30 बजे चौमू शहर के कचोलिया रोड नीलकंठ महादेव मंदिर से कलश यात्रा रवाना होकर शाही बाग पैलेस में पहुंची ।कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसाकर इसके साथ नव दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ। पूज्य वैदेही सुरभि जी करेंगे कथा वाचन। प्रदीप शर्मा ने बताया 1 सितंबर से 9 सितंबरदोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक शाही बाग पैलेस में चलेगी राम कथा।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us