थाना हाईवे की नवादा के समीप संजय पुत्र जयवीर के साथ नामजद युवकों ने मारपीट कर दी जिसमें वह घायल हो गया घायल ने बताया कि दोस्तों ने उसे रविवार की रात बुलाया और अचानक मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया शोर मचाने पर मारपीट कर भाग गए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया एवं पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की। जो कि पहले दोस्तथे अब जान के दुश्मन बन गए