टिहरी जनपद के एएसपी जेआर जोशी ने नई टिहरी में बताया कि थाना कैंपटी में सूचना मिली कि सैंजी गांव में दो व्यक्तियों के द्वारा तमंचे की बल पर एक युवती की अपहरण किया जा रहा है और फायरिंग भी की जा रही है। इसके बाद थाना कैंपटी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ग्राभीणों के द्वारा अपहरण कर्ताओं के साथ मारपीट क२ पुलिस के हवाले किया।