धर्मशाला के साथ लगते चांदमारी गांव में हालात बिगड़ते जा रहे हैं,गांव में एक घर का आंगन ढह गया है, जिससे पूरे मकान को खतरा पैदा हो गया है,रास्ते टूट चुके हैं और कमरों की दीवारों में गहरी दरारें आ गई हैं,परिवार लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक राहत नहीं मिली,खतरे के साए में जी रहे लोग कहते हैं,कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।