निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरपतहा गांव में सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव का युवक सूरज पुत्र प्यारे को जहरीले सांप ने डस लिया। जानकारी के मुताबिक सूरज अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।