मऊ के छिवली गांव में बीते शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते कीट नाशक दवा खाने से 60 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल की मौत हो गई। बाबूलाल बैगन के खेत में कीटनाशक दवा डाल रहे थे, और अचानक कीटनाशक दवा खा लिए जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव कार शनिवार की दोपहर 1:30 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।