प्रभातिया वन अधिकारी बहराइच राम सिंह यादव ने रविवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच वन विभाग रेंज के विकासखंड महर्षि में 28 अगस्त को कतिपय ग्रामों में अज्ञात वन्य जीव द्वारा ग्राम वासियों पर किए गए हमले के दृष्टिगत ट्रैप व सोलर सीसीटीवी कैमरा से वन्य जीव प्रभावित क्षेत्र की निगरानी की जा रही है और साथ ही साथ गश्ती दलों का गठन किया गया है।