बरेली में जिले में अपराधियों पर नकेल कसते हुए डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। यूपी गुण्डा एक्ट के तहत पांच कुख्यात अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इन अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।जिला अधिकारी ने सभी अपराधियों को जिले से जिला बदल कर दिया है। कार्रवाई से समझौता नहीं किया जाएगा।