शनिवार को एक बजे पटेल तिराहा से अहिरौली पुलिस द्वारा ट्रक/टैंकर से डीजल चोरी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय चोर व चोरी का डीजल खरीदने वाले 02 अभियुक्तों को 01 अदद किराये की कार ,150 लीटर डीजल व चोरी करने हेतु प्रयोग में लाने वाले रिंच के साथ किया गिरफ्तार।