महोबा जिले में दौरे पर पहुँची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा किए गए जिला महिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं का अम्बार मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बेहतर इलाज के नाम पर हजारों रुपये की अवैध वसूली की शिकायत सहित रसोई में अव्यवस्थाएं मिलने और अस्पताल में सफाई नहीं मिली।