धनतरी जिले के किसान की खेती इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जो कि 6 फीट की लौकी उगा रहा है किसान का कहना है कि पिछले करीब 2 साल से वह इसकी खेती कर रहा है जिसमे दो फीट जिले के साथ 4 और 6 फीट की भी वह लौकी लगाता है इसके अलावा इसके खेत में बरबट्टी भी साढ़े तीन फीट की है।