पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते तालाब पानी से लबालब हो गए डोलमेला तालाब के बीच बने बगरुधाम महादेव मंदिर में एक संत पांच दिन तक फंसे रहे। पानी में भीगने से व मोबाइल का बैलेन्स खत्म हो जाने से वे किसी से सम्पर्क नहीं कर पाए। पास रखी राशन सामग्री खत्म होने से वे दी दिन भूखे रहे। लापता होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बगरुधाम से रेस्क्यू किया।