बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर देर रात तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने वाले 4 संचालक गिरफ्तार किए गए। कार्रवाई में 3 पिकअप मेटाडोर व 1 माजदा वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम जप्त हुआ है। चार आरोपियों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 4, 5, 15 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। रविवार शाम 5 बजे पुलिस ने चेतावनी दी।