आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में आज दोपहर तीन बजे तेल से भरा टैंकर पलट गया है और वही टैंकर पलटने से काफी मात्रा में तेल का रिसाव हो गया टैंकर ड्राइबर और खलासी दोनों बाल बाल बच गए और वही टैंकर लखनऊ से लोड़ होकर गाजीपुर जा रही थी। ड्राइबर प्रदीप बिंद पुत्र लालमन एवं अरविंद पुत्र बिजई बिंद फूलपुर कोतवाली के सरैया गांव का रहने वाले हैं।