कन्नौज के अन्नौगी स्थित गौशाला का मंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश दरअसल आपको बताते चलें तो कन्नौज सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण बुधवार को कन्नौज दौरे पर थे इस दौरान उनके जनपद में अलग अलग जगह कई कार्यक्रम लगे हुए थे इसी क्रम में मंत्री असीम अरुण बुधवार को करीब 1 बजे अन्नौगी स्थित गौशाला पहुंचे जहां पर उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया।