जांजगीर-चाम्पा के पंतोरा उपथाना क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में 3 युवक-युवती के बहने के मामले में अपडेट सामने आया है. युवती रेखा ठाकुर, की लाश देवरहा गांव के हसदेव नदीं में मिली है. 2 दिन पहले ही आशीष भोई की लाश महुदा गांव में मिली है. वहीं उससे पहले दिन अंकुर कुशवाहा का शव कुदरी बैराज के पास मिल गया था. तीनों के शव बरामद होने के बाद क्षेत्र।