मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव निवासी 32 वर्षीय मो अली राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एएसआई सह केस अनुसंधानक राज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से शनिवार को की। वह मारपीट मामले को लेकर भेजा थाना में 5 सितंबर को दर्ज एफआईआर 121/25 का नामजद आरोपित है।