जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से 13 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है। सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में देकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस की तहकीकात भी मामले में जारी है।