बुधवार को प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में दोपहर करीब दो बजे प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह ढेक ने किया। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. लियाकत अली के दिशा निर्देशन और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रुचिर जोशी के नेतृत्व में फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा की टीम ने 9 के मुकाबले में लोहाघाट को 36 अंकों को हराया।