राजगढ में करीब 6 वर्ष पूर्व एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुरेंद्र उर्फ ढिल्लू की हत्या मामले में गैंगस्टर संपत नेहरा को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच राजगढ कोर्ट में पेश किया गया। पंजाब पुलिस कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पंजाब की बठिंडा जेल से गैंगस्टर संपत नेहरा को लेकर राजगढ न्यायालय पहुंची।रामनिवास गुर्जर एडवोकेट ने बताया कि सम्पत नेहरा का एडीजे कोर्ट-2 में पेश किया।