बागेश्वर के चिड़ग में 28 वर्षीय मनोज सिंह पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया हमले में मनोज सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। मनोज सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपने घर को जा रहे थे गांव के ही 3 से 4 लोगों ने उन पर हमला कर दिया कहा कि उन पर उन्होंने बिना वजह के ही हमला किया है। घायल का उपचार कर घर भेज दिया है। घायल के सिर में 10 से अधिक टांके लगे है।