शनिवार पूर्वाह्न 10:18 बजे RPF किऊल पोस्ट द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रावो टास्क टीम पटना एवंश् RPF द्वारा लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार पूर्वाह्न 3:58 बजे गाड़ी संख्या 12332 डाउन से चोरी के एक मोबाइल के साथ एक बैग लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया. जो वैशाली जिले के राजा प्रकार निवासी शत्रुघ्न शर्मा का पुत्र राहुल कुमार है.