छपरा सदर अनुमण्डल अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह निवासी स्व. चंद्रमा नट उर्फ लालका की पत्नी मैना देवी की भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पुल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.जिसके बाद मंगलवार के शाम 4 बजे शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम गया.