वार्ड नंबर 7 निवासी जीवन अहिरवार पत्नि घनश्याम अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को शाम करीब 4 बजे आवेदन दिया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि घटना दिनांक 12.02.2025 की शाम 06 बजे की है जब उसके पति घर के बाहर गाड़ी सुधार रहे थे, तभी नाथूराम त० रट्टी अहिरवार, मुकेश त० नाथूराम, अभिषेक त० मुकेश, अरवाज खांन त० राजू खान के द्वारा धमकी दी जा रही।