रजौन थाना क्षेत्र के मुरादपुर नहर के समीप तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के हड़तोड़ा गांव निवासी किरानी हरिजन के इकलौते पुत्र 30 वर्षीय पारो हरिजन के रूप में हुई है । घटना शनिवार देर रात करीब 11:00 सामने आया है।