बड़वानी तहसील के ग्राम धनोरा क्षेत्र अंजड नगर के समिप स्थीत प्राचिन प्रख्यात भवती हनुमानजी मंदिर में पुजन का दौर शुरू हुआ जिसमें दैवीय स्वरुप कन्याओं का पुजन कर कन्याभोज करवाया गया। भवती हनुमान जी की आरती कर कुवारी कंन्याओं के पैर धुलवाकर और पैरों पर सौभाग्य कंकु तिलक पूजन कर कन्याभोज सह-भंडारा किया गया जिसमें अंजड सहित आसपास के गांव से श्रद्धालु पहुंचे हैं।