उदयपुर जिले के विठोली गांव के तालाब के पास शनिवार शाम 5 बजे वन विभाग की टीम ने 8 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली मे तालाब के पास वन विभाग की टीम ने 8 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया। तालाब के पास ग्रामीणो ने अजगर को देखा तो सरपंच कान सिंह राव को सूचना दी। सरपंच ने मावली वन विभाग की टीम को सूचित किया।