नगर परिषद मालनपुर में गुरुवार को लगभग 12बजे राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के माध्यम से सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर ठेका प्रथा को रोकने की मांग को लेकर सीएमओ रिहान अली को ज्ञापन सोपा।इस दौरान बताया गया की 4 वर्ष से अधिक से अस्थाई दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी आउटसोर्स ठेका में किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जावे।अन्यथा 7 दिन बाद आंदोलन किया जाएगा