मुरैना शहर की गोपीनाथ पुलिया के पास महामाया मंदिर रोड पर शक्कर से भरा ट्रक सड़क धसकने से फंस गया।गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं,नहीं तो जन और मालहानि हो सकती थी।ट्रक निकालने के लिए विशाल क्रेन बुलानी पड़ी और कई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ।शहर में भारी वाहन नो एंट्री नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, बावजूद इसके यातायात पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।