चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजूडीह के दामोदरपुर में शनिवार को CRPF जवान मिलन सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पहुँचते ही पूरे क्षेत्र में देशभक्ति गीत व तिरंगा झंडा के साथ शवयात्रा CRPF जवान का शवयात्रा निकाली गई।इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा मिलन सिंह राजपूत का नाम रहेगा के नारे लगाई गई।समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि पार्थिव शरीर पहुचने के बाद सांसद।